पीसीबी ने भी किया डे-नाइट मैच का समर्थन

शुक्रवार, 2 नवंबर 2012 (15:14 IST)
FILE
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिन-रात्रि टेस्ट मैचों को मंजूरी देने के आईसीसी के फैसले का स्वागत किया। पीसीबी की कार्यकारी समन्वय समिति की गुरुवाको आईसीसी फैसले पर चर्चा के लिए बैठक हुई

बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि समिति फैसले को स्वीकार करती है। हमें लगता है कि क्रिकेट अभी विकास के दौर से गुजर रहा है। समिति ने कहा कि पाकिस्तान पहला पूर्णकालिक सदस्य देश था जिसने रंगीन गेंद से पहला दिन-रात्रि का प्रथम श्रेणी मैच करवाया था।

प्रवक्ता नदीम सरवर ने कहा कि पीसीबी ने एक बार नहीं बल्कि दो बार अपने मुख्य प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट का फाइनल रंगीन गेंदों के साथ दूधिया रोशनी में आयोजित किया तथा दोनों अवसरों पर लोगों और प्रसारकों का रवैया सकारात्मक रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें