पुजारा के शतक से भारत-ए जीता

शनिवार, 3 जुलाई 2010 (17:24 IST)
बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत भारत ए ने यहाँ त्रिकोणीय क्रिकेट श्रंखला में वेस्टइंडीज-ए को 53 रन से हरा दिया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पुजारा (114) और अंजिक्य रहाणे (90) ने जोरदार पारियाँ खेलने हुए टीम का स्को छह विकेट पर 340 रन पर पहुँचा दिया।

वेस्टइंडीज की टीम ने अच्छा जवाब दिया, लेकिन निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 287 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से तेज गेंदबाजी अभिमन्यु मिथुन ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इससे पहले सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (59) और अभिनव मुकुंद (36) ने 13 से भी कम ओवर में 92 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

इन दोनों के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद रहाणे और पुजारा ने 25 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 151 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया। तेज गेंदबाज गेविन टोंगे ने रहाणे को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 101 गेंद की अपनी पारी में एक छक्का और नौ चौके मारे।

दूसरी तरफ पुजारा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 90 गेंद का सामना किया और 12 चौके जड़े। वह पारी के 49वें ओवर में आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से डेरेन ब्रावो ने सर्वाधिक 83 रन बनाये जबकि आंद्रे रसेल ने 49 रन का योगदान दिया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दबाव में दिखी और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गँवाए। टीम को पहला झटका मिथुन ने दिया जिन्होंने इमरान खान (01) को पवेलियन भेजा। उन्होंने इसके बाद ब्रावो और रसेल के विकेट भा हासिल किए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें