पोंटिंग के बयान से वॉ सहमत नहीं

बुधवार, 15 जुलाई 2009 (17:13 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने रिकी पोंटिंग के उस बयान से असहमति जताई है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान ने दावा किया था कि इंग्लैंड टीम की विलंब करने की रणनीति के कारण मेहमान टीम कार्डिफ में एशेज श्रृंखला का पहले टेस्ट नहीं जीत सकी।

जेम्स एंडरसन और मोंटी पनेसर की आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी ने अंतिम 40 मिनट बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम कर दिया, लेकिन इस दौरान इंग्लैंड के फिजियो स्टीव मैककेग और 12वाँ खिलाड़ी बिलाल शफायत दो बार मैदान पर आए, जिससे पोंटिंग काफी नाराज थे। पोंटिंग का पूरा यकीन था कि ऐसा करके इंग्लैंड ने समय बर्बाद किया। स्टीव वॉ हालाँकि इससे सहमत नहीं हैं।

वॉ ने कहा कि मुझे लगता है कि जो कुछ वहाँ हुआ उससे फिजियो और 12वाँ खिलाड़ी शर्मिंदा होंगे। ये दोनों 30 घंटों में केवल एक मिनट के लिए मैदान पर गए थे, इसलिए इससे मैच के परिणाम पर कोई अंतर नहीं पड़ सकता।

‘गार्जियन’ की खबर के मुताबिक वॉ ने कहा कि दोनों टीमों को अच्छा ड्रॉ मैच खेलने का जश्न मनाना चाहिए। बेशक, अंतिम घंटों में कई चीजें ऐसी हुई जो अक्सर होती हैं जिसे शायद कुछ लोग बदलना पसंद करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें