जस्सी भाई नहीं मोहम्मद सिराज को है अब खुद पर यकीन (Video)

WD Sports Desk

सोमवार, 4 अगस्त 2025 (17:12 IST)
ENGvsIINDइंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के शिल्पकार रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि उन्हें हमेशा से यकीन था कि वह किसी भी स्थिति से टीम को जीत दिला सकते हैं और उन्होंने यही किया।

इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच और श्रृंखला जीतने के लिये 35 रन और भारत को चार विकेट की जरूरत थी । इस मैच से पहले श्रृंखला में 2-1 से आगे इंग्लैंड ने जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिये थे।

सिराज ने आखिरी चार में से तीन विकेट चटकाकर भारत को छह रन से अविस्मरणीय जीत दिलाई। उन्होंने दूसरी पारी में 30 .1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट चटकाये।

'I only believe Miyan Bhai' https://t.co/9ImqHrYnwd#INDvsENG #INDvsEND #MohammedSiraj #ENGvIND #INDvsENGTest #INDVsENGLive pic.twitter.com/bwM1IgnUzP

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) August 4, 2025
उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया।’’हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा ,‘‘ मेरी एक ही रणनीति थी कि सही जगह पर गेंद डालनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं।’’

चौथे दिन रविवार को शतक जमाने वाले हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ,‘‘जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि सीमारेखा को छू लूंगा। यह मैच पलटने वाला पल था। ब्रूक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था। हम मैच में पीछे थे लेकिन अल्लाह का शुक्र है।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी