प्रायोजकों की घोषणा सोमवार को

रविवार, 26 अगस्त 2007 (13:25 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले 31 महीनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए मैदान और खिताब के प्रायोजकों की घोषणा सोमवार को करेगा।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और विपणन समिति के अध्यक्ष ललित मोदी ने बताया कि बोली की प्रक्रिया सोमवार दोपहर को शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि बोली की इस प्रक्रिया को किसी भी स्तर पर रोकने अथवा निरस्त करने का अधिकार बोर्ड के पास सुरक्षित रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें