दुनिया के चोटी के ऑलराउंडर दक्षिण अफ्रीका के शान पोलक मानते हैं कि यदि एक दिवसीय क्रिकेट 800 मी. दौड है, तो ट्वेंटी-20 सौ मीटर फर्राटा है।
पोलक ने 'द ऑस्ट्रेलियन से कहा कि ट्वेंटी-20 में यदि आपकी खराब शुरुआत रहती है, तो आप मैच हार सकते हैं चाहे आप कैसे भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल रहे हों।
उन्होंने कहा कि ट्वेंटी-20 के तेज तर्रार स्वरूप के कारण 11 सितंबर से शुरू हो रहे इस विश्व कप में कोई भी टीम खिताब जीत सकती है। दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर के एक दिवसीय क्रिकेट में निर्णायक क्षणों में लड़खड़ा जाने के कारण चोकर्स माना जाता है, लेकिन पोलक ने कहा कि ट्वेंटी-20 में इसकी कोई संभावना नहीं रहेगी क्योंकि जो कुछ होगा फटाफट होगा।
पोलक ने कहा कि ट्वेंटी-20 में लड़खड़ाने के लिए कोई समय नहीं है क्योंकि आपको जो कुछ करना है 20 ओवर के अंदर करना है। पोलक ने कहा कि ट्वेंटी-20 में बल्लेबाजी क्रम में वह ऊपर जाना चाहेंगे क्योंकि चार ओवर की गेंदबाजी से वह खुद को खेल से दिल से नहीं जोड़ पाएँगे।