क्रिकेट विश्व कप 2011 की संयुक्त आयोजन समिति गठित करने के लिए इस माह होने वाली बैठक में एशियाई देश आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को नामित कर सकते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने कहा कि अगले विश्व कप के आयोजन के इंतजामों का खाका तैयार करने के लिए इस माह बैठक होनी है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल हो रहे भारत पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रतिनिधियों के बीच इस पद के लिए दूसरी बार पवार का नाम भेजने पर सहमति बन सकती है।
पवार ने पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेविड मोर्गन के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वोट बँटने के कारण दोनों में से किसी का भी चुनाव नहीं हो सका। सूत्र ने कहा कि पिछले महीने पर्सी सोन की मौत के बाद एशियाई देश नया अध्यक्ष के चुनने के लिए जल्दी चुनाव कराने का दबाव डाल सकते हैं।
बैठक पाकिस्तान के समर रिसार्ट भुरबान में आयोजित होनी है। इस बीच पीसीबी के एक अधिकारी ने एसोसिएट सदस्य देश के किसी प्रतिनिधि के आईसीसी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनने की संभावना को खारिज कर दिया है।
उम्मीद है कि आईसीसी पर्सी सोन की जगह लेने के लिए जल्द ही कार्यवाहक अध्यक्ष की घोषणा करेगा, जो जून के तीसरे हफ्ते में होने वाली उसकी वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करेगा। पीसीबी अधिकारी कहा कि जब तक नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता तब तक न्यूजीलैंड के सर जॉन एंडरसन को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
अधिकारी ने कहा चर्चा है कि कार्यवाहक अध्यक्ष के लिए मलेशिया के प्रिंस टुंकु इमरान के नाम पर विचार चल रहा है लेकिन आईसीसी का इतिहास है कि किसी भी प्रमुख पद के लिए सदस्य हमेशा पूर्णकालिक सदस्य देश के प्रतिनिधि का समर्थन करते हैं किसी एसोसिएट देश के प्रतिनिधि का नहीं।