क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी की घरेलू प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड को नौ साल के अंतराल के बाद फिर शुरू करने की बुधवार को घोषणा की।
ऑस्ट्रेलिया के प्रांतों के बीच चार दिवसीय मैचों की यह प्रतियोगिता 1892-93 में शुरू की गई थी। यह प्रतियोगिता 1999-2000 तक हर साल खेली गई। इसके बाद शेफील्ड शील्ड की जगह विवादास्पद ढंग से एक कप ने ले ली जिस पर प्रायोजक का नाम था।
सी ए से यहाँ मिली जानकारी के अनुसार अगले सीजन से शेफील्ड शील्ड को फिर से शुरू किया जा रहा है। सी ए ने यह फैसला प्रायोजन का नवीनीकरण नहीं होने के बाद किया है।