फिल्म देखकर धोनी कानपुर रवाना

शनिवार, 10 नवंबर 2007 (13:54 IST)
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय मैच खेलने के लिए कानपुर रवाना होने से पहले अपनी महिला मित्र दीपिका पादुकोण की ओम शांति ओम देखना नहीं भूले।

भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी यहाँ के एक मल्टीप्लेक्स में शाहरुख खान की दीवाली के अवसर पर रिलीज हुई इस चर्चित फिल्म लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली भी अपने परिवार समेत मौजूद थे जबकि वीरेन्द्र सहवाग और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने अपने घरों में दीवाली मनाने को तवज्जो दी।

दूसरी ओर युवराज सिंह पीले रंग की स्पोर्ट्स कार से शहर में घूम-घूमकर अपने चाहने वाले को रिझाते रहे। धोनी पॉपकार्न खाते शांतचित्त नजर आए। इसके विपरीत रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक अनाथालय में अपना वक्त गुजारा।

प्रसन्नचित मुद्रा में अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कप्तान धोनी, राबिन उथप्पा और इरफान पठान फिल्म देखने पहुँचे।

टीम के वरिष्ठ सदस्य सचिन तेंडुलकर, उनकी पत्नी अंजलि, पुत्र अर्जुन और पुत्री सारा के अलावा सौरव गांगुली, उनकी पत्नी और पुत्री ने भी धोनी के साथ फिल्म देखी। मल्टीप्लेक्स में अचानक अपने क्रिकेट हीरों को देखकर लोग हैरान रह गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें