फैशन डिजाइनरों से कपिल प्रभावित

बुधवार, 5 सितम्बर 2007 (22:08 IST)
कपिल देव यहाँ प्रगति मैदान में शुरू हुए दसवें विल्स इंडिया फैशन वीक में डिजाइनरों के काम से इतने प्रभावित हुए कि इस महान आल राउंडर ने उन्हें इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के खिलाड़ियों की पोशाक डिजाइन करने की पेशकश कर डाली।

अंजना भार्गव ने इस पूर्व कप्तान को फैशन वीक में अपना कलेक्शन देखने के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने डिजाइनरों के काम से प्रभावित होकर कहा मुझे हर किसी के डिजाइन अच्छे लगे।

क्रिकेट में आराम बहुत मायने रखता है। अगर कपड़े देखने में अच्छे हैं और उन्हें पहनने में कोई परेशानी नहीं है तो यही मेरे लिये फैशन है।

कपिल ने कहा मैं हर डिजाइनर से कहूंगा कि वे आईसीए ल के लिये पोशाक तैयार करें। हर डिजाइनर में प्रतिभा है।

डिजाइनर और क्रिकेटरों में समानता बताते हुए कपिल ने कहा यहाँ इतने सारे डिजानर हैं और प्रत्येक में प्रतिभा है। ऐसा ही क्रिकेट में भी है। देश में हजारों क्रिकेटर हैं और सबमें अलग अलग प्रतिभा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें