बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर प्लेट खिताब जीता

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (21:52 IST)
FILE
दुबई। शादमान इस्लाम और लिटन दास के अर्धशतकों तथा मोसादेक हुसैन की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां न्यूजीलैंड को 77 रन से हराकर आईसीसी अंडर19 विश्वकप के प्लेट वर्ग का खिताब जीता।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 47 ओवर में 223 रन बनाए। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज इस्लाम (97), दास (79) और यासिर अली (15) ही दोहरे अंक में पहुंचे। इस्लाम और दास ने दूसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से नौवें नंबर के बल्लेबाज ब्रेट रैंडल ने सर्वाधिक नाबाद 51 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए ऑफ स्पिनर मोसादेक हुसैन ने 23 रन देकर चार विकेट लिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें