बारिश ने फिर मजा बिगाड़ा, न्यूजीलैंड जीता

मंगलवार, 4 मई 2010 (23:23 IST)
स्कॉट स्टायरिस और नाथन मैक्कुलम की धारदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के वर्षा से बाधित ग्रुप बी मैच में मंगलवार को जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत सात रन से हरा दिया।

स्टायरिस ने पाँच रन देकर तीन जबकि नैथन मैक्कुलम ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिनकी सटीक गेंदबाजी के सामने जिम्बॉब्वे की टीम 84 रन पर सिमट गई। कप्तान डेनियल विटोरी ने 10 रन देकर दो खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड ने जब 8.1 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बनाए थे तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद दोनों टीमें मैदान गीला होने के कारण मैच को आगे नहीं बढ़ा सकी और न्यूजीलैंड को विजेता घोषित कर दिया गया।

न्यूजीलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकुलम 22 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत हालाँकि खराब रही। जिम्बॉब्वे ने दोनों छोर से स्पिनरों के साथ शुरुआत की और प्रास्पर उत्सेया ने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर (02) को विकेट के पीछे ततेंडा तायबू के हाथों कैच करा दिया।

मैक्कुलम और मार्टिन गुप्टिल (नाबाद छह) ने इसके बाद धीमी पिच पर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को एक विकेट पर 36 रन तक ले गए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और आगे मैच नहीं हो पाया।

इससे पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाज प्रोविडेंस स्टेडियम की धीमी पिच से सामंजस्य बैठाने में नाकाम रहे और केवल सलामी बल्लेबाज ततेंडा तायबू (21) और हैमिल्टन मसाकाद्जा (20) तथा ग्रेग लैंब (नाबाद 14) ही दोहरे अंक तक पहुँच पाए।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे जिम्बॉब्वे को तायबू और मसाकाद्जा ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत दिलाई। टिम साउथी ने धीमी बाउंसर पर तायबू को जेकब ओरम के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।

जिम्बॉब्वे की टीम पाँच ओवर में एक विकेट पर 41 रन बनाकर अच्छी स्थिति में लग रही थी लेकिन इसके बाद उसने 15 गेंद में पाँच विकेट गँवा दिए। मसाकाद्जा तेज रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए।

विटोरी ने इसके बाद एंडी ब्लिगनाट (08) को बोल्ड किया जबकि नाथन मैकुलम ने नौवें ओवर में एल्टन चिगुम्बरा (03), चार्ल्स कोवेंट्री (00) और क्रेग इरवाइन (01) को आउट करके जिम्बॉब्वे के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।

स्टायरिस ने 13वें ओवर में टिमीसेन मरूमा (04), ग्रीम क्रेमर (00) और कप्तान प्रास्पर उत्सेया (00) को आउट करके टीम की 100 रन तक पहुंचने की उम्मीदें भी तोड़ दी। विटोरी ने रेमंड प्राइस को दो रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट करके जिम्बॉब्वे की पारी को समेटा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें