बीसीसीआई की चेतावनी

बुधवार, 8 अगस्त 2007 (17:57 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ने वाले क्रिकेटरों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी अन्य संगठन से जुड़ने वाला व्यक्ति बीसीसीआई की गतिविधियों में शामिल नहीं रहेगा।

बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर बीसीसीआई पदाधिकारियों की बैठक में फैसला किया गया कि किसी भी अन्य संगठन से जुड़ने वाला व्यक्ति बोर्ड से किसी भी तरह का लाभ हासिल नहीं कर पाएगा।

लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दो पंक्ति का बयान पढ़ा। बयान के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को यह चुनने का अधिकार है कि वह खुद को बीसीसीआई या किसी अन्य संगठन में से किससे जुड़ना चाहता है।

यदि वह किसी अन्य संगठन से जुड़ता है तो फिर वह बीसीसीआई से कोई लाभ हासिल नहीं कर पाएगा और उसकी गतिविधियों में भी शामिल नहीं रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें