भारतीय टीम के कब्जे में जमैका टेस्ट

बुधवार, 22 जून 2011 (16:14 IST)
जमैका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भारत खत्म होने के पास कुल 164 रनों बढ़त है और उसके सात विकेट शेष हैं। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 173 रनों पर खत्म करके संकेत दे दिए हैं कि उन्हें कमतर आंकना भूल होगी।

FILE
किसी भी टीम की जीत में उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का पूरा योगदान होता है। पहली पारी में जब भारतीय पारी 246 रनों पर सिमट गई तो टीम के गेंदबाजों ने कसर पूरी करके भारत को पहली पारी में 73 रन ही महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। किसी भी चैंपियन टीम का यही गुण होता है।

मौटे तौर पर देखा जाए तो दो दिनों के खेल में 23 विकेट गिर चुके हैं और मैच का परिणाम आना तय है। मैच में भारतीय टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है।

टेस्ट के दूसरे दिन कुल 12 विकेट गिरे। प्रवीण कुमार, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और हरभजन सिंह ने अपनी गेंदबाजी से भारत को जीत की राह पर ला दिया है।

अब तक दो दिनों के खेल में देखा गया कि बल्लेबाजों के लिए विकेट पर टिकना मुश्किल रहा है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम का दूसरी पारी में 300 के आसपास स्कोर हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह टेस्ट मैच इंडीज की पहुंच से दूर हो जाएगा। दूसरी पारी में भारत के तीन विकेट गिर चुके हैं, लेकिन राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकेट अभी बाकी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें