कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन एक दिवसीय और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला ख्लोने के लिये आज यहाँ पहुँच गई।
भारतीय टीम पहले दो वनडे 10 और 12 मई को मीरपुर में खेलेगी, जबकि तीसरा वनडे 15 मई को चटगाँव में खेला जाएगा।
पहला टेस्ट 18 मई से चटगाँव में और दूसरा तथा आखिरी टेस्ट 25 मई से ढाका में खेला जाना है।
सिर्फ टेस्ट टीम में शामिल सचिन तेंडुलकर सौरव गांगुली, वसीम जाफर, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, राजेश पवार, वीआरवी सिंह और रमेश पोवार 15 मई को यहाँ पहुँचेगे।