भारतीय महिलाओं ने वनडे सिरीज 3-2 से जीतने के बाद वेस्टइंडीज को पहले टवेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 16 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और आठ विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। विंडीज की तरफ से शनेल डैली ने तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 35 रन और सैमेन कैंपबेल ने 17 रन बनाए।
भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने चार ओवर में मात्र आठ रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि अमिता शर्मा, गौहर सुल्ताना, डायना डेविड और प्रियंका राय को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय टीम ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 90 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।। अनुभवी मिताली राज ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में छह चौकों की मदद से 27 रन बनाए जबकि हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों की मदद से नाबाद 20 रन और प्रियंका ने तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए। (वार्ता)