भारतीय शीर्ष क्रम को रास आती हैं ऑस्ट्रेलियाई पिच

बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (14:15 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीयों की तेज और उछाल वाली पिचों पर खेलने की कमजोरी को लेकर पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ भले ही सवाल उठा रहे हों लेकिन आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर शानदार प्रदर्शन रहा है।

FILE
वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण भारतीय शीर्ष क्रम के चार मुख्य स्तंभ हैं और इन चारों का ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शानदार रिकॉर्ड रहा है। ये चारों ही 26 दिसंबर से मेलबोर्न में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

तेंडुलकर और लक्ष्मण दो ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर 1000 से अधिक रन बना चुके हैं, जबकि द्रविड़ को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 51 रन की दरकार है। सहवाग भी 250 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तेंडुलकर ने अब तक 16 टेस्ट मैच की 30 पारियों में 58.53 की औसत से 1522 रन बना चुके हैं जिसमें छह शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लक्ष्मण ने अपने इस प्रिय प्रतिद्वंद्वी के घर में 11 टेस्ट मैच की 21 पारियों में 54.05 की औसत तथा चार शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 1081 रन बनाए हैं।

भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में पांच मैच जीते हैं, जिनमें से दो मैच में उसने तेंडुलकर, द्रविड़ और लक्ष्मण की मौजूदगी में जीत दर्ज की है। इन दो मैचों में द्रविड़ ने 133.66 की औसत से 401 जबकि लक्ष्मण ने 71.50 की औसत से 286 रन बनाए हैं। तेंडुलकर हालांकि इन दोनों मैच में 30. 50 की औसत से 122 रन ही बना पाए हैं जिनमें कोई शतक दर्ज नहीं है। भारत आगामी श्रृंखला में जिन मैदानों पर खेलेगा यदि उनकी बात की जाए तो मेलबोर्न तेंडुलकर ही नहीं सहवाग का भी पसंदीदा मैदान है।

तेंडुलकर ने एमसीजी पर चार मैच में 344 रन जबकि सहवाग ने एक मैच में 206 रन बनाए हैं। इनमें 195 रन की एक पारी भी शामिल है। द्रविड़ और लक्ष्मण अभी तक इस मैदान पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तेंडुलकर और लक्ष्मण को तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का बादशाह कहा जा सकता है। इस मैदान पर तेंडुलकर ने चार मैच में तीन शतकों की मदद से 664 रन बनाए हैं। उन्होंने नाबाद 241 रन की पारी इसी मैदान पर खेली थी। लक्ष्मण ने एससीजी पर लगातार तीन शतक ठोकने का कीर्तिमान बनाया है। इस कलात्मक बल्लेबाज ने एससीजी पर तीन मैच में 481 रन बनाए हैं।

द्रविड़ ने सिडनी में तीन मैच में 249 और सहवाग ने एक मैच में 119 रन बनाए हैं। इन दोनों को ही इस मैदान पर अपने पहले शतक का इंतजार है।

भारत श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच पर्थ के वाका मैदान पर खेलेगा जिसकी पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती रही है। इस पिच पर तेंडुलकर ने दो मैच में 203 रन बनाए हैं जिसमें 1992 में खेली गई 114 रन की जोरदार पारी भी शामिल है। लक्ष्मण, द्रविड़ और सहवाग ने पर्थ में अब तक एक-एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने क्रमश: 106, 96 और 72 रन बनाए हैं। इन तीनों को ही इस मैदान पर शतक का इंतजार है। एडिलेड में हालांकि तेंडुलकर, द्रविड़, लक्ष्मण और सहवाग चारों ने शतक ठोंके हैं। द्रविड़ को एडिलेड ओवल की पिच खासी प्रिय है जहां 24 जनवरी से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

द्रविड़ ने इस मैदान पर तीन मैच में 93.75 की औसत से 375 रन बनाए हैं जिसमें 233 रन की एक पारी भी शामिल है। सहवाग ने एडिलेड में दो मैच में 308 रन, तेंडुलकर ने चार मैच में 288 रन और लक्ष्मण ने तीन मैच में 284 रन बनाए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें