ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न को स्पिन गेंदबाजी के गुर सिखाने वाले पूर्व लेग स्पिनर टेरी जेनर यहाँ एमएसी स्पिन फाउंडेशन में 15 से 20 सितंबर तक भारतीय गेंदबाजों को प्रशिक्षण देंगे।
फाउंडेशन की अकादमी में भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज रघुराम भट्ट ने कहा कि इस आधुनिक अकादमी के प्रशिक्षुओं को जेनर से काफी कुछ सीखने को मिलेगा विशेषकर हमारे तीन सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षुओं राहिल शाह (गुजरात), शिवनेश शर्मा (उत्तरप्रदेश) और गौरव जाठड़ (मुंबई)।
उन्होंने कहा कि अधिक सफलता हासिल करने के लिए स्पिनरों को और अधिक संयम दिखाना होगा। ये 17 साल से कम उम्र के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं। वडोदरा के नदीम और स्वपनिल भारत की अंडर 19 टीम के साथ दौरे के कारण जेनर से प्रशिक्षण नहीं ले पाएँगे।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एसी मुथैया ने भी माना कि जेनर से प्रशिक्षण लेने से इन उदीयमान स्पिन गेंदबाजों को काफी लाभ हो सकता है।