भारत-पाक सिरीज 10 एशेज के बराबर

रविवार, 5 अगस्त 2007 (20:09 IST)
पाकिस्तान के नए कोच जैफ लॉसन ने कहा है कि आगामी भारत-पाक क्रिकेट शृंखला किसी जंग से कम नहीं होगी और इसका रोमांच 10 एशेज के बराबर होगा।

लॉसन ने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा कि पाकिस्तान टीम का इस साल नवंबर-दिसंबर में भारत दौरा दशक की सबसे महत्वपूर्ण सिरीज होगा, इसका रोमांच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सिरीज से 10 गुना ज्यादा होगा।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया बेशक अव्वल टीम है और उसे हराना शानदार कामयाबी होगा, लेकिन भारत को उसकी धरती पर हराने के रोमांच के सामने यह कुछ भी नहीं है।

लॉसन ने कहा कि उन्हें आस्ट्रेलिया टीम के अगले मार्च में होने वाले लगभग 10 साल में पहले पाक दौरे का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उनका पहला बडा इम्तहान भारत के खिलाफ सिरीज होगी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज लॉसन ने कहा कि वह भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल से एशिया में स्थितियों के बारे में विचार विमर्श करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान का कोच होने में फर्क है। फिर भी मैं जिन लोगों से संपर्क करूंगा उनमें ग्रेग भी शामिल हैं। लॉसन 22 अगस्त को पाकिस्तान पहुँचेंगे। उसके बाद पाकिस्तान टीम 11 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले ट्‍वंटी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए केन्या रवाना हो जाएगी।

कोच ने कहा कि वह पाकिस्तान को विश्व की नंबर एक टीम बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी चोटी तक पहुँचने के काबिल हैं और मैं उन्हें वहाँ देखना चाहता हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें