भारत हमारा सबसे मजबूत विरोधी-हसी

सोमवार, 21 जनवरी 2008 (18:44 IST)
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज माइक हसी का मानना है कि भारतीय टीम ने विभिन्न हालातों में खुद को साबित किया है और वह रिकी पोंटिंग तथा उनकी टीम ही राह का सबसे बड़ा काँटा है।

गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मेजबान टीम के यहाँ पहुँचने के बाद हसी ने कहा कि भारतीय टीम शीर्ष टीमों में शामिल है। उन्होंने खुद को विदेश घरेलू सरजमीं और सभी हालातों में साबित किया है।

हसी ने कहा इस श्रृंखला में काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला गया और मैं उनका पूरा सम्मान करता हूँ। भारत विवादास्पद सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने के काफी करीब पहुँच गया था, लेकिन अंतत: उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी और मेजबान टीम ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली।

लेकिन मेहमान टीम ने पर्थ में जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से हराकर श्रृंखला को 1-2 कर दिया। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का लगातार 17वीं रिकॉर्ड जीत दर्ज करने का सपना भी टूट गया। मेजबान टीम को इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की स्विंग से निपटने में काफी परेशानी हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें