मदुगले द्रविड़-वॉन से बात करेंगे

बुधवार, 1 अगस्त 2007 (20:31 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में मैदान पर खिलाड़ियों के खराब व्यवहार के लिए आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले ओवल में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों के कप्तानों से बात करेंगे।

इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने छींटाकशी में लिप्त थे और मदुगले को लगता है कि माइकल वॉन और राहुल द्रविड़ ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी।

'इंडिपेडेंट' ने मदुगले के हवाले से लिखा मैंने दोनों कप्तानों से बात की है। सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि कप्तानों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। सबसे बड़ी बात है लोगों को खेल की सीमा का ज्ञान होना चाहिए, जिसके लिए क्रिकेट खेला जाता है।

दूसरे टेस्ट में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन जहीर खान पर जेलीबीन से मजाकिया टिप्पणी भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसथ के बीमर और वॉन से जान- बूझकर उनके टकराव से इसकी गरिमा को ठेस पहुँची।

वेबदुनिया पर पढ़ें