पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को संन्यास की घोषणा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को क्रिकेट इतिहास का महानतम विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है।
गांगुली ने गिलक्रिस्ट की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ऑस्ट्रेलिया को इस महान विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी काफी खलेगी। गिलक्रिस्ट बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं और मेरी राय में तो वह क्रिकेट इतिहास के महानतम विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी काफी महसूस होगी।
गिलक्रिस्ट ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कहा कि वह मैच समाप्त होने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे जबकि फरवरी में होने वाली त्रिकोणीय सिरीज उनका अंतिम एकदिवसीय टूर्नामेंट होगा।
गांगुली ने कहा कि गिलक्रिस्ट की इस घोषणा से वह चकित हैं। हम सभी यही सोच रहे हैं कि आखिर उन्होंने किस चीज से प्रभावित होकर संन्यास लेने का फैसला किया। इस बारे में तो गिली ही बेहतर बता सकते हैं।
36 वर्षीय गिलक्रिस्ट मौजूदा टेस्ट में ही दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर को पीछे छोड़कर सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर बने हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 47.89 के बेहतरीन औसत से 5556 रन बनाए हैं।
इस बीच कुछ दिनों पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज शान पोलक ने भी गिलक्रिस्ट को बेहतरीन क्रिकेटर बताते हुए कहा कि वह इतने खतरनाक खिलाडी रहे हैं कि जब तक आप उन्हें आउट न कर लें, आप आश्वस्त नहीं हो सकते। बहरहाल, मैं उनके शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई देता हूँ।