माही की शादी में नहीं फटकने दिया मीडिया को

रविवार, 4 जुलाई 2010 (22:59 IST)
महेंद्रसिंह धोनी के विवाह की कवरेज के लिए दिल्ली और देहरादून के मीडियाकर्मी वर-वधू के परिजनों के असहयोग के कारण रविवार को सुबह से शाम तक दिन भर इधर-उधर भागते रहे लेकिन वर-वधू की झलक नहीं पा सके।

दुल्हन साक्षी रावत को देहरादून के क्रास रोड़ स्थित एक नामी ब्यूटी पार्लर में मेकअप करने के लिए दोपहर एक बजे पहुँचना था परंतु इसकी खबर मीडिया को लगने से उन्होंने अंतिम समय में अपना कार्यक्रम बदल डाला और मेकअप करने वाली महिला को गाड़ी में बिठाकर विवाह स्थल पर ही ले जाया गया, जबकि मीडियाकर्मी ब्यूटी पार्लर के आगे साक्षी का इंतजार करते रहे।

जैसे-जैसे साक्षी और माही के आने- जाने की खबर मीडियाकर्मियों को मिलती रही वे अपने साथियों के साथ दौड़ते रहे। मीडियाकर्मी कभी देहरादून शहर के विभिन्न संभावित स्थानों का तो कभी शहर से लगभग 25 किमी़ दूर जंगल से घिरे विश्रांति रिसार्ट का चक्कर काटते रहे।

बीती रात साक्षी के परिजनों के रवैये के कारण मीडियाकर्मी 12 बजे तक उस होटल के गेट पर बैठे रहे जहाँ धोनी की सगाई की पार्टी चल रही थी, लेकिन वे माही की झलक तक नहीं पा सके।

मीडियाकर्मियों का कहना है कि साक्षी के रिश्ते की बहन अभिलाषा के पुलिसिया रवैये के कारण यह समारोह इतना गोपनीय रखा गया, जबकि हाल ही में हैदराबाद में सम्पन्न सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी की पल-पल की खबरे मीडिया को दी जाती रही। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें