सचिन तेंडुलकर के शानदार फॉर्म के बूते मुंबई इंडियंस शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में अनिल कुंबले की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर शानदार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 18 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं, जबकि बेंगलुरु के 13 मैचों में 14 अंक है। लगातार दूसरे साल आईपीएल सेमीफाइनल में प्रवेश की दहलीज तक पहुँची बेंगलुरु की टीम इस मुकाम तक पहुँचकर कोई कोताही बरतना नहीं चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीका में खेले गए दूसरे आईपीएल में बेंगलुरु उपविजेता था। मुंबई और दिल्ली डेयरडेविल्स (13 मैचों में 14 अंक) के साथ बेंगलुरु का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय लग रहा है लेकिन उसे यह तय करना होगा कि मामला नेट रनरेट तक नहीं पहुँचे।
यदि बेंगलुरु हार जाता है तो चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स (13 मैचों में 12 अंक) और डेक्कन चार्जर्स के रास्ते खुल जाएँगे। इस मैच में फोकस रनरेट पर होगा। हालाँकि मुंबई पर जीत से बेंगलुरु का मनोबल कई गुना बढे़गा।
बेंगलुरु की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। पाँच मैचों में चार जीतने के बाद उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा। शुरूआत में उसकी गेंदबाजी चिंता का विषय थी तो बाद में बल्लेबाजी। कुंबले को सेमीफाइनल से पहले इन पहलुओं को ध्यान में रखना होगा।
आर. विनय कुमार (16 विकेट), डेल स्टेन (12 विकेट), जैक्स कैलिस (528 रन), रॉबिन उथप्पा (344 रन) और केविन पीटरसन का जादू यदि चल गया तो कल बेंगलुरु की राह उतनी मुश्किल नहीं होगी।
दूसरी ओर मुंबई के पास जहीर खान, लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह के रूप में दमदार गेंदबाजी आक्रमण है। इसके अलावा बल्लेबाजी में रन मशीन तेंडुलकर तो हैं ही जो अब तक 12 मैचों में सर्वाधिक 542 रन बना चुके हैं। (भाषा)