मुरली के बारे में बेदी बयान पर कायम

शनिवार, 25 अगस्त 2007 (22:58 IST)
श्रीलंका के गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की गेंदबाजी एक्शन के बारे में दिए अपने बयान पर कायम रहते हुए पूर्व कप्तान बिशनसिंह बेदी ने फिर इसी बात को दोहराया।

मुरलीधरन की कानूनी धमकी के बावजूद बेदी ने कहा कि मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूँ कि उनका एक्शन संदिग्ध है।

बेदी ने किस्सा बताते हुए कहा कि अंपायर एस. वेंकटराघवन ने 1998 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुए मैच के बारे में बताया था, जिसमें मुरली ने 16 विकेट लिए थे। पूर्व भारतीय स्पिनर से अंपायर बने वेंकटराघवन ने कहा था कि इस मैच में 16 रन आउट थे।

बेदी ने कहा कि उनकी मुरली से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर सारा दोष मढ़ते हुए कहा कि ये लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें