मोंगिया को अब भी है यकीन

बुधवार, 22 अगस्त 2007 (22:32 IST)
बीसीसीआई ने भले ही साफ-साफ कह दिया हो कि आईसीएल से जुड़े खिलाड़ियों के लिए उसके दरवाजे बंद हैं, लेकिन आईसीएल से जुड़े दिनेश मोंगिया को यकीन है कि वे फिर से टीम इंडिया के लिए खेल सकेंगे।

मोंगिया ने बुधवार को कहा कि मैं क्रिकेटर हूँ और प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट खेलना चाहता हूँ। मैं आईसीएल से सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट के लिए जुड़ा हूँ इसकी कोई और वजह नहीं है।

उन्होंने कहा कि आईसीएल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अगर उससे जुड़े किसी खिलाड़ी को देश के प्रतिनिधित्व का मौका मिलता है तो उसे राष्ट्रीय टीम में खेलने की इजाजत होगी।

मोंगिया ने बीसीसीआई और आईसीएल में किसी तरह के प्रतिद्वंद्विता से इनकार किया। यह पूछे जाने पर कि एस्सेल ग्रुप की आईसीएल से जुड़ने का जोखिम क्यों उठाया।

मोंगिया ने कहा कि मैं क्रिकेट से प्यार करता हूँ और जहाँ भी मुझे मौका मिला, मैने क्रिकेट खेली। मैं पिछले 15 साल से मैं टीम इंडिया में खेलने के लिए प्रयास करता रहा हूँ।

अगर मैं आईसीएल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा तो मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जा सकता है।

मोंगिया ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि आईसीएल से उनके जुड़ने की वजह उन्हें मोटी रकम दिया जाना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें