मोहाली की पिच में तेजी और उछाल

बुधवार, 7 नवंबर 2007 (09:45 IST)
चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पाँच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद अब भारत को पीसीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे में तेज और उछाल भरी पिच का सामना करना पड़ेगा।

मोहाली की पिचें देश की अन्य पिचों से ज्यादा उछाल वाली होती हैं और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा।

पीसीए स्टेडियम के क्यरेटर दलजीतसिंह ने पिच के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कि इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिये काफी कुछ होगा।

उन्होंने कहा यह बिलकुल मोहाली वाली पिच है। इसमें बढ़िया तेजी और उछाल मौजूद होगा। बल्लेबाजों को पहले 15 ओवरों में थोड़ा सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस समय कुछ मूवमेंट हो सकता है। इसके बाद स्ट्रोक खेलना आसान हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें