यह यादगार क्षण है-डालमिया

मंगलवार, 25 सितम्बर 2007 (11:34 IST)
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारत की जीत को देश के लिए यादगार क्षण बताया।

पूर्व आईसीसी प्रमुख डालमिया ने कहा कि हम इससे पहले 1983 की विश्व कप जीत के अलावा अंडर-15 और अंडर-19 विश्व कप जीत चुके थे। अब ट्वेंटी-20 बचा था और आज हमने उसे भी हासिल कर लिया।

डालमिया ने कहा ‍‍कि वर्तमान टीम के अधिकतर खिलाड़ी आयु वर्ग मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि युवा खिलाड़ियों को तरजीह देने की भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नीति अब फल दे रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें