युवराज बंगाल के खिलाफ खेलेंगे

शुक्रवार, 30 नवंबर 2007 (14:59 IST)
भारतीय टीम में स्थान नहीं पा सके मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज युवराजसिंह को पंजाब की तरफ से रणजी मैच में खेलने की अनुमति दी गई है।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार युवराज सिंह को बंगाल के खिलाफ सिलीगुड़ी में होने वाले चार दिवसीय एलीट ग्रुप मैच में खेलने की अनुमति दी गई है। वे आज सिलीगुड़ी के लिए रवाना होंगे।

युवराज सिंह पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में थे। उन्हें कोलकाता टेस्ट की टीम में भी नहीं लिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें