...युवी, भज्जी और गौती का नंबर

सोमवार, 5 जुलाई 2010 (21:07 IST)
FILE
महेंद्रसिंह धोनी की ‘चट मँगनी पट ब्याह’ के बाद अब अविवाहित क्रिकेटरों से भरी टीम इंडिया के युवराजसिंह, जहीर खान, हरभजनसिंह, गौतम गंभीर, इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान जल्द ही अपने कप्तान की कड़ी में शामिल हो सकते हैं।

भारतीय प्रशंसक बेताबी से युवराज (28 वर्षीय) की शादी का ख्वाब संजाए बैठे थे, लेकिन धोनी ने सभी को हैरत में डालते हुए कल अपनी बचपन की दोस्त साक्षी रावत से शादी कर ली। युवराज की माँ शबनम कह चुकी हैं कि जैसे ही उनके बेटे को कोई लड़की पंसद आएगी, वह तुंरत उनकी शादी करा देंगी। वैसे इस स्टायलिश क्रिकेटर का नाम शुरू में बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा से जुड़ा था जिनसे उनका ब्रेकअप हो चुका है। फिर दीपिका पादुकोण से उनके रिश्तों की खबरें आती रहीं।

वहीं 30 वर्षीय हरभजनसिंह और अभिनेत्री गीता बसरा के चर्चे भी काफी सुखिर्यों में रहे और ऐसी खबरें आई कि ‘भज्जी’ गीता के अभिभावकों से मिलने उनके घर भी पहुँचे। हालाँकि रिश्ते की बातें पूछने पर दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं।

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने आईपीएल पुरस्कार समारोह में हरभजन से गीता बसरा को लेकर मजाक भी किया था, जिस पर वह केवल मुस्कुराते रहे। एक न्यूज चैनल ने जब हरभजन की बहन की शादी के बाद उनकी शादी के बारे में पूछा था तो उन्होंने इतना ही कहा कि मैं अपनी माँ को ज्यादा समय तक अकेला नहीं रख सकता।

इकतीस वर्षीय जहीर खान अपने कातिलाना लुक्स से लड़कियों में काफी लोकप्रिय हैं, मुंबई के इस स्टार क्रिकेटर को कई बार अभिनेत्री ईशा शेरवानी के साथ देखा गया था, लेकिन बाद में इन दोनों के ब्रेक अप की खबरें आ गई।

गौतम गंभीर (28) ने भी अपने संजीदा स्वभाव से युवा पीढ़ी की पंसद हैं, और लड़कियों को उनका मैदान में आक्रामक अंदाज काफी लुभाता है। ‘गौती’ के नाम से मशहूर इस सलामी बल्लेबाज के बहन की हाल में शादी हुई जिसके बाद उनके भी जल्द विवाह बंधन में बंधने के कयास लगाए जा रहे हैं।
हालाँकि उनका नाम किसी अभिनेत्री से नहीं जुड़ा है। इरफान पठान (25) ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली अपनी गुजराती महिला दोस्त शिवांगी देव के साथ शादी रचाने का फैसला कर लिया था और उनके पिता महबूब खान ने भी कहा था कि हम शिवांगी का तहेदिल से स्वागत करेंगे। हम इरफान की खुशी से काफी खुश हैं। हालाँकि अब चर्चाओं के मुताबिक दोनों का ब्रेक अप हो गया है।

उनके भाई यूसुफ पठान (27 वर्ष) माता-पिता की पसंद से शादी करना चाहते हैं और ऐसा माना जा रहा है उनकी शादी के बाद ही इरफान निकाह करेंगे।

केरल के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी ‘एलिजेबल बैचलर्स सूची’ में शामिल हैं जो एक तरफ मैदान पर विवादों में घिरे रहते तो दूसरी ओर लड़कियों के साथ विज्ञापन के मामले में भी अव्वल रहते हैं। उनका भी नाम कई तारिकाओं से जोड़ा गया, लेकिन तमिल अभिनेत्री लक्ष्मी राय के साथ उनकी फोटो ने हंगामा मचा दिया था।

प्रवीण कुमार (23) के परिजन जल्द ही अपने इस लाड़ले की शादी कराना चाहते हैं और उनका कहना है कि जैसे ही परिवार वालों को इस क्रिकेटर के लिए सुघड़ कन्या मिल जाएगी, तो वे उनकी ‘चट मँगनी पट ब्याह’ रचा देंगे।

सुरेश रैना (23), रोहित शर्मा (23) और इशांत शर्मा (21) हालाँकि अभी छोटे हैं, लेकिन वे भी टीम इंडिया के योग्य कुँवारों की सूची में शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें