यूडीआरएस पर तेज हुई बहस

गुरुवार, 23 जून 2011 (19:02 IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा श्रृंखला के किंग्सटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में कुछ गलत अंपायरिंग फैसलों के कारण अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली (यूडीआरएस) को लेकर बहस तेज हो गई है लेकिन इस बहस में मैदानी अंपायर की गलतियों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यूडीआरएस के धुर विरोधी हैं। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिरीज में यूडीआरएस के इस्तेमाल से इनकार कर दिया था। इससे पहले भी भारतीय बोर्ड दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में यूडीआरएस के इस्तेमाल से इनकार कर चुका था।

पहले टेस्ट में जिस तरह भारत की दूसरी पारी में अंपायरों ने कई गलतियां कीं उसे देखते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कर्टली एम्ब्रोज सहित इस सिरीज की कमेंट्री कर रहे कमेंटेटरों ने सवाल उठाया कि भारत को यूडीआरएस के इस्तेमाल के लिए सहमत होना चाहिए ताकि सही फैसले देखने को मिल सकें।

लेकिन इस पूरी बहस में अंपायर की गलतियों को सिरे से नजरअंदाज किया जा रहा है। भारत की दूसरी पारी में कम से कम तीन फैसले ऐसे थे जो पूरी तरह गलत माने जा सकते हैं। लेकिन इनमें अंपायर की सटीकता पर सवाल उठाने के बजाए यूडीआरएस को लाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

लंच के बाद हरभजन सिंह को पगबाधा आउट दिया गया जबकि गेंद स्टम्प्स से काफी ऊपर जाती दिखाई दे रही थी। इन तीन फैसलों और इससे पहले वनडे सिरीज के भी कुछ विवादास्पद फैसलों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि भारत को यूडीआरएस के लिए तैयार होना चाहिए।

लेकिन यूडीआरएस के क्रिकेट में पूरी तरह इस्तेमाल किए जाने की कोशिशों में लगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को कम से कम पहले मैदानी अंपायर की गलतियों को कम किए जाने पर ध्यान देना चाहिए।

भारतीय कप्तान धोनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन कई बार कह चुके हैं कि यूडीआरएस में जब तक सटीकता न आ जाए तब तक इसका इस्तेमाल न किया जाए। सचिन ने हाल ही में कहा था कि वह यूडीआरएस के खिलाफ नहीं हैं लेकिन इसे अधिक कारगर बनाए जाने की जरूरत है।

सचिन ने कहा था मैं इस प्रणाली के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि स्निकोमीटर और हॉट स्पॉट तकनीक के साथ यह ज्यादा कारगर होगी। इससे अधिक सटीक परिणाम सामने आएंगे। इस टेस्ट के बाद यूडीआरएस को लेकर बहस और तेज हो जाएगी। बीसीसीआई इंग्लैंड के आगामी दौरे में यूडीआरएस के इस्तेमाल का विरोध कर रहा है।

लेकिन इस तकनीक के इस्तेमाल से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है कि मैदान में मौजूद अंपायर से होने वाली मानवीय गलतियों की संख्या में कमी हो। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें