रणजी राउंड-अप : एलीट ग्रुप बी

शनिवार, 24 दिसंबर 2011 (01:11 IST)
गुजरात और हरियाणा में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी से क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए जबर्दस्त कशमकश छिड़ी हुई है। गुजरात को इस मैच में जीत के लिए जहां 267 रन चाहिए वहीं हरियाणा को नौ विकेट की जरूरत है।

हरियाणा ने गुजरात के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए गुजरात ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 34 रन बना लिए।

इससे पहले हरियाणा ने कल के बिना कोई विकेट खोए 61 रन से आगे खेलना शुरू कर अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 321 रन पर घोषित कर दी। नितिन सैनी ने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 91 और प्रियंक तेहलान ने 12 चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 85 रन बनाए।

राहुल दीवान ने 42, सन्नी सिंह ने 40 और कप्तान अमित मिश्रा ने नाबाद 39 रन का योगदान दिया। इस मैच में गुजरात को पहली पारी में बढ़त हासिल है लेकिन नाकआउट दौर की उम्मीदों के लिए दोनों ही टीमों को जीत हासिल करने की जरूरत है।

वडोदरा में बड़ौदा एलीट ग्रुप बी मैच में बंगाल के खिलाफ गहरे संकट में पड़ गया है। बड़ौदा ने पहली पारी में 106 रन से पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट सिर्फ 103 रन पर गंवा दिए थे जिससे उस पर हार का खतरा मंडराने लगा है।

बड़ौदा को नाकआउट दौर में पहुंचने के लिए यह मैच सिर्फ ड्रॉ कराने की जरूरत थी, जिसके लिए उसे मैच का चौथा और अंतिम दिन सुरक्षित निकालना होगा।

बड़ौदा की पहली पारी में 284 रन के जवाब में बंगाल ने अनुस्तुप मजूमदार (111) के शानदार शतक. लक्ष्मीरतन शुक्ला (99) और कप्तान सौरभ गांगुली (60 रिटायर्ड हर्ट) की बेहतरीन पारियों से 390 रन बनाए। बड़ौदा की तरफ से गगनदीप सिंह ने 94 रन पर छह विकेट हासिल किए।

तमिलनाडु को 197 रन की बढ़त : चेन्नई में तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश को 289 रन पर समेटकर एलीट ग्रुप बी मैच में 197 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। दोनों टीमों का हालांकि नाकआउट दौर में प्रवेश सुनिश्चित हो चुका है।

तमिलनाडु ने पहली पारी में 486 रन बनाए थे लेकिन तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश से फॉलोऑन नहीं कराया और अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 30 रन बनाए। इस मैच के ड्रॉ होने की पूरी उम्मीद है और तमिलनाडु ग्रुप में शीर्ष पर और मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर रहेगा।

महाराष्ट्र का नाकआउट में प्रवेश सुनिश्चित : पुणे में महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप सेमीफाइनल में पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त बनाकर नाकआउट क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।

महाराष्ट्र ने 415 रन बनाने के बाद हिमाचल को पहली पारी में 236 रन पर समेट दिया। हिमाचल ने कल के तीन विकेट पर 68 रन से आगे खेलना शुरू किया। महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए।

विदर्भ-हैदराबाद में बढ़त के लिए संघर्ष : नागपुर में विदर्भ और हैदराबाद में प्लेट ग्रुप सेमीफाइनल में पहली पारी की बढ़त हासिल करने के लिए संघर्ष छिड़ा हुआ है।

विदर्भ के 531 रन के जवाब में हैदराबाद ने तीन विकेट पर 216 रन बना लिए हैं। बढ़त के लिए अभी उसे 316 रन और बनाने हैं। अर्जुन यादव 91 और बावनका संदीप 60 रन बनाकर क्रीज पर थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें