भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 13 हजार रन पूरे कर लिए। द्रविड़ जैसे ही इस पारी में 21 रनों के स्कोर पर पहुंचे उनके टेस्ट करियर के 13 हजार रन पूरे हो गए। द्रविड़ ने मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन 149 गेंदों में 11 चौकों के साथ 82 रन बनाए।
FILE
द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है।
श्रीमान भरोसेमंद के नाम से मशहूर द्रविड़ के खाते में ये 13 हजार रन 160 टेस्ट खेल ने के बाद आए। उनसे आगे सिर्फ हमवतन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर हैं, जिन्होंने 183 टेस्टों में 56.08 के औसत से 15086 रन बनाए हैं। द्रविड़ ने इस वर्ष पांच शतक बनाकर 2002 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली। (वेबदुनिया डेस्क)