पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम से निकाले जाने पर आज कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
यहाँ दिल्ली हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद शहर से जाते हुए राहुल द्रविड़ ने सिर्फ इतना कहा कि हमारे सामने अभी लंबा सत्र पड़ा है।
मैराथन के दौरान सबके आकर्षण का केंद्र बने द्रविड़ राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बारे में कोई चर्चा नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रखी।
इस मैराथन के ब्रांड दूत 34 वर्षीय द्रविड़ ने ग्रेट दिल्ली रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो हजारों प्रतिभागियों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
लोग इस क्रिकेटर की झलक पाने को इतने बेताब रहे कि वे रुक-रुककर उन्हें देख रहे थे। बाद में आयोजकों को आगे बढ़कर धावकों से दौड़ शुरू करने की अपील करना पड़ी।
अपने आदर्श क्रिकेटर की झलक पाने को बेताब धावकों पर इस अपील का बामुश्किल ही कोई असर दिखा और वह इस क्रिकेटर की तस्वीर खींचने में व्यस्त रहे।
पूर्व भारतीय कप्तान हालाँकि इंतजार कर रहे मीडिया को भाव देने के मूड में नहीं थे और उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम से बाहर किए गए द्रविड़ पूरे कार्यक्रम के दौरान चुप्पी साधे रहे।