पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो वन-डे मैचों के लिए राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम से बाहर किए जाने को अनुचित बताते हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
द्रविड़ पिछले कुछ समय से फार्म में नहीं थे, लेकिन उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें बाहर किए जाने का निर्णय बेहद कड़ा बताया जा रहा है। यह निर्णय इस परिप्रेक्ष्य में अनुचित नजर आता है कि वीरेंद्र सहवाग को फार्म हासिल करने के लिए इससे ज्यादा मौके दिए गए हैं।
पूर्व भारतीय कोच मदनलाल ने इस निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि जब खिलाड़ी इतने वर्षों से खेल रहा है तो करियर में खराब दौर तो आता ही है। वे पिछली 10 पारियों से नंबर तीन पर नहीं खेले हैं।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने भी इस निर्णय के लिए चयनकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा कि यदि तीन-चार पारियों की असफलता पर टीम से बाहर किया जाना है तो यह नियम सभी खिलाड़ियों के लिए लागू किया जाना चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भी इस निर्णय पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इससे शोएब मलिक की पाकिस्तानी टीम को फायदा मिलेगा।