राहुल शर्मा के पिता को दोगुनी खुशी

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (20:30 IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही एक दिवसीय मैच में शानदार गेंदबाजी कर सबका ध्यान आकर्षित करने वाले जालंधर के युवा स्पिन गेंदबाज राहुल शर्मा के पिता का कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कल के मुकाबले में उनके बेटे के प्रदर्शन से खुशी तो है लेकिन सहवाग के खेल ने उन्हें दोगुनी खुशी दी है।

राहुल शर्मा ने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार ओवरों में वेस्टइंडीज के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। राहुल ने बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर गेंदबाजी करते हुए दस ओवरों में 43 रन देकर तीन विकेट लिए थे। पहले ही मैच में तीन विकेट लेने का करनामा करने वाले राहुल भारत के 13 वें गेंदबाज हैं।

इस बारे में राहुल के पिता तथा पंजाब पुलिस में बतौर उप निरीक्षक तैनात प्रदीप शर्मा ने कहा कि बेटे के प्रदर्शन से तो उन्हें खुशी है लेकिन सहवाग के दोहरे शतक ने अधिक खुशी दिलाई है।

शर्मा ने कहा राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा । मुझे खुशी भी हुई है लेकिन सहवाग के दोहरे शतक ने उन्हें दोगुनी खुशी दिलाई है। हालांकि मुझे अपने बेटे पर नाज है। उसने बेहतर खेल दिखाते हुए अपनी फिरकी पर विरोधियों को खूब नचाया लेकिन सहवाग का खेल भी शानदार रहा है। उसकी बैटिंग ने पूरे देश को उसका मुरीद बना दिया है।

‘टर्बनेटर’ के रूप में मशहूर हरभजन सिंह के बाद राहुल शर्मा जालंधर के ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम इंडिया में जहग मिली है। हालांकि टीम में वह पहले ही आ गए थे लेकिन खेलने का मौका उन्हें कल मिला और उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दी।

दूसरी ओर राहुल के कोच देवेंदर अरोड़ा ने कहा थोड़ी निराशा है। मुझे उम्मीद थी कि वह पांच विकेट लेगा। हालांकि जिस आत्मविश्वास के साथ उसने गेंदबाजी की है वह टीम के लिए एक शुभ संकेत है। बैटिंग पिच पर इस तरह की गेंदबाजी, मैं कहूंगा कि शानदार है।

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल के प्रदर्शन से आप संतुष्ट नहीं हैं? अरोड़ा ने कहा नहीं । मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। मेरा तो मानना है और मैंने पहले भी आपसे कहा था कि अनिल कुंबले का विकल्प केवल और केवल राहुल ही है लेकिन उसे पांच विकेट लेना चाहिए था क्योंकि वह इसके लिए डिजर्व करता है। मुझे उसके इस पारी का इंतजार है।

उन्होंने कहा उसने अपना स्वाभाविक खेल खेला है। बेहतर गेंदबाजी की है। इससे अच्छा और क्या हो सकता है। मेरा मानना है कि उसे इस मैच में पांच विकेट लेना चाहिए था। जिस आत्मविश्वास और भरोसे के साथ वह गेंदबाजी कर रहा था उससे ऐसा नहीं लग रहा था कि वह अपना पहला मैच खेल रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें