फतुल्ला। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 19 शतक जमाने की वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है।
विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को एशिया कप के मैच में अपना 19वां वनडे शतक पूरा किया और लारा की बराबरी पर जा पहुंचे। इस टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे विराट ने मशरफे मुर्तजा की गेंद पर 1 रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की।
25 वर्षीय विराट का यह इस साल दूसरा (बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा) बतौर कप्तान तीसरा और लक्ष्य का पीछा करते हुए 13वां शतक है। विराट अपने 131वें वनडे में 19 शतक पूरे करने के मुकाम पर पहुंचे हैं जबकि लारा ने 299 वनडे खेले थे।
विराट सर्वाधिक वनडे शतक ठोंकने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त 8वें स्थान पर हैं। उनसे आगे अब पाकिस्तान के सईद अनवर (20), वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (21), दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स (21), भारत के सौरव गांगुली (22), श्रीलंका के सनत जयसूर्या (28), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30) और भारत के सचिन तेंदुलकर (49) हैं। (वार्ता)