भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई के लालचन्द राजपूत को सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किया है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार के निवास पर आज यहाँ हुई पदाधिकारियों की बैठक के बाद उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि राजपूत को चन्दू बोर्डे की जगह टीम का मैनेजर बनाया गया है। बोर्डे इस समय इंग्लैंड दौरे में खेल रही भारतीय टीम के मैनेजर हैं।
शुक्ला ने कहा कि बोर्डे की नियुक्ति केवल इंग्लैंड दौरे के लिए ही थी और ट्वेंटी-20 विश्व कप में उनकी जगह यह जिम्मेदारी राजपूत संभालेंगे। वेंकटेश प्रसाद गेंदबाजी कोच और रोबिन सिंह फील्डिंग कोच के अपने पदों पर बने रहेंगे।
ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को की गई थी। महेन्द्रसिंह धोनी को टीम का कप्तान और युवराजसिंह को उपकप्तान बनाया गया है।
बोर्ड ने ट्वंटी-20 टीम की घोषणा के एक दिन बाद 45 वर्षीय राजपूत को टीम का मैनेजर बनाने की घोषणा की है। भारत की अंडर-19 टीम के कोच रहे चुके राजपूत पूर्व सलामी बल्लेबाज है और उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेले है।
राजपूत ने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 7988 रन बनाए हैं। उनका प्रथम श्रेणी कॅरियर 1981-82 से 1998-99 तक रहा था।
शुक्ला ने बताया कि विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे के दौरान खेले जाने वाले ट्वंटी-20 मैच के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है और यह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) मुबंई में खेला जाएगा।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट जल्दी शुरु कर दी जाएगी, लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
शुक्ला ने बताया कि बोर्ड ने बंगलोर में नई किक्रेट अकादमी बनाने का फैसला किया है, जिसके लिए कर्नाटक सरकार 30 एकड़ जमीन देगी।