ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और युवा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को श्रीलंका में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टवेंटी20 विश्वकप के लिए बुधवार को घोषित ऑस्ट्रेलिया की 30 सदस्यीय संभावित टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि राब किनी और ग्लेन मैक्सवैल टीम में शामिल दो नए चेहरे हैं।
फरवरी में राष्ट्रीय चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया ब्रैड हौज, जेवियर डोहर्ती और लियोन को विश्वकप में ले जाने की योजना बना रहा है, क्योंकि श्रीलंका की परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल हैं।
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से टवेंटी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लियोन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय टवेंटी20 में पदार्पण का मौका नहीं मिला।
चयनकर्ताओं ने लियोन की जगह 23 वर्षीय मैक्सवैल को तरजीह दी है। लियोन के पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली सिरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय कैरियर शुरू करने की उम्मीद है। वे विश्वकप के लिए 30 संभावितों में शामिल एकमात्र ऑफ स्पिनर हैं, जबकि लेग स्पिनर के रूप में स्टीवन स्मिथ को जगह मिली है।
आश्चर्यजनक रूप से पैटिनसन को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले एक वर्ष के दौरान चार टवेंटी20 मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान 8 रन प्रति ओवर के औसत से रन लुटाए हैं। यही वजह हो सकती है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर 36 वर्षीय डर्क नानेस और बेन लाफलिन को जगह दी है।
नानेस ने पिछले दो वर्ष से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है, जबकि लाफलिन अंतिम बार तीन वर्ष पहले राष्ट्रीय टीम में खेले थे। पीटर सिडल, डग बोलिंजर और फिलिप ह्यूजेज को टीम में जगह नहीं मिली है।
इनवेरारिटी ने कहा, आईसीसी विश्वकप एक कठिन टूर्नामेंट है। हमने जो टीम चुनी है, वह पूरी तरह ऊर्जावान और प्रतिभाओं से भरी है। इन्हीं 30 संभावित खिलाड़ियों में से विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम 18 अगस्त तक चुनी जानी है।