अपने शुरुआती सत्र से ही तरह तरह के विवादों में घिरे रहने वाले आईपीएल की गतिविधियों के बारे में अब लोकसभा में तेज बहस होने लगी है और कई सांसदों ने तो इसे प्रतिबंधित किये जाने की मांग भी की है।
लोकसभा में आज कई सदस्यों ने आईपीएल की गतिविधियों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सदस्य ने तो आईपीएल के खिलाफ कोई कार्रवाई न किये जाने पर रविवार से अनशन करने की धमकी दे दी।
भाजपा सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने शून्य काल के दौरान आईपीएल का मुद्दा उठाया। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विदेशी खिलाड़ी ल्यूक पोमेरबाश द्वारा एक अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ किए जाने की घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि लगातार विवादों से घिरे रहने वाले इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट के खेल को बस एक मनोरंजन में तब्दील कर दिया है।
आजाद के इस बयान के बाद सदन में मौजूद बाकी सदस्य 'शेम..शेम..' के नारे लगाने लगे। आजाद ने कहा कि विवादों के साथ आईपीएल का रिश्ता कोई नया नहीं है। इससे पहले आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग किए जाने के मामले में पांच खिलाड़ी नप चुके हैं और एक बॉलीवुड अभिनेता पर नशे की झोंक में झगड़ा करने का आरोप लगा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह आईपीएल की विवादास्पद गतिविधियों के खिलाफ जांच कराने की मांग करते रहे हैं लेकिन उनकी बात पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। अगर आगे भी ऐसा ही रवैया अपनाया जाता रहा तो अगले रविवार से वह फिरोजशाह कोटला मैदान में अनशन पर बैठ जाएंगे। (वार्ता)