राष्ट्रीय चयनकर्ता शुक्रवार के दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 नवंबर से शुरू होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे, जिसमें कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार के श्रीकांत की अगुआई वाली चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली कठिन श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जरूरी आराम देने पर विचार कर रही है।
चयनकर्ता निश्चित रूप से इस संबंध में धोनी की राय जरूर लेंगे। अगर धोनी को आराम दिया जाता है तो वीरेंद्र सहवाग या गौतम गंभीर टीम की अगुआई करेंगे और पार्थिव पटेल कटक (29 नवंबर) और विशाखापत्तनम (दो दिसंबर) में होने वाले पहले दो मैचों में विकेटकीपिंग की भूमिका अदा करेंगे।
यह देखना दिलचस्प होगा कि सचिन तेंडुलकर को टीम में चुना जाएगा या ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले आराम दिया जाएगा। तेंडुलकर ने विश्वकप फाइनल के बाद कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।
ऐसी बातें भी चल रही हैं कि शीर्ष बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में हालात के अनुकूल होने के लिए पहले ही रवाना हो जाएंगे ताकि वे पिचों की तेजी और उछाल से सांमजस्य बिठा सके। युवराज सिंह, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे के सीमित ओवरों के प्रारूप में शामिल होने की पूरी संभावना है।
रणजी ट्रॉफी में गुजरात और मध्यप्रदेश के खिलाफ क्रमश: 132 और 267 रन की पारी खेलने वाले बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी भी दावेदारी में शामिल है लेकिन यह निर्भर करेगा कि कितने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक हफ्ते पहले रवाना होंगे तो उनके पहले तीन वनडे कटक, विशाखापत्तनम और अहमदाबाद (पांच दिसंबर में) खेलने की उम्मीद है।
प्रवीण कुमार, उमेश यादव और वरूण आरोन के भी अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है और चौथे तेज गेंदबाज का स्थान आर विनय कुमार को दिया जा सकता है। वनडे विशेषज्ञ रविंदर जडेजा भी वापसी कर सकते हैं।
ऑफ स्पिनर आर अश्विन अब भारत के मुख्य स्पिनर हो गए हैं, उनके स्पिन आक्रमण में दोबारा अगुआई की उम्मीद है लेकिन हरभजन सिंह के पास भी मौका हो सकता है क्योंकि चयनकर्ता शायद अपने सीनियर ऑफ स्पिनर को देखना चाहते हों।
हाल में शादी करने वाले अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला, चैम्पियंस लीग टी20, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में लगातार खेल रहे हैं। (भाषा)