केपटाउन। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने का दोषी पाया गया है और उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
वार्नर को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की 2.1.7 धारा के उल्लघंन का दोषी पाया गया, जो किसी खिलाड़ी या अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी घटना के बारे में अनुचित टिप्पणी तथा किसी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों या अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग ले रही टीम की सार्वजनिक आलोचना करने से संबंधित है।
वार्नर ने गुरुवार को अपराध स्वीकार कर लिया और आईसीसी मैच रेफरी रोशन महानामा द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। वार्नर ने मंगलावार को ऑस्ट्रेलियन रेडियो को दिए साक्षात्कार में यह टिप्पणी की थी। (भाषा)