विटोरी ने दिलाई इंग्लैंड पर शानदार जीत

रविवार, 9 मार्च 2008 (18:52 IST)
कायले मिल्स की कातिलाना गेंदबाजी और 'मैन ऑफ द मैच' रहे डेनियल विटोरी के ऑलराउंड प्रदर्शन और सूझबूझ वाली कप्तानी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहाँ इंग्लैंड को 189 रन से शिकस्त दी।

न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 81 ओवर में 300 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 26 ओवर में 110 रन पर ही सिमट गई। इससे खेल का पूरा एक सत्र बचा रहा।

इयान बेल ने सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाए और वही दो में से एक बल्लेबाज रहे जो इस धीमे विकेट पर दोहरे अंक तक पहुँचने में सफल रहे।

मिल्स ने 13 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि क्रिस मार्टिन ने 33 रन पर तीन विकेट अपने नाम किए। यह न्यूजीलैंड की 88 टेस्ट में इंग्लैंड पर आठवीं जीत है।

विटोरी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 और 35 रन की पारी खेली। साथ ही जीतन पटेल के साथ गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी को जल्दी समेटने में मदद की।

इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी समय पर घोषित कर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। न्यूजीलैंड ने कल के स्कोर 147 रन में 30 रन और जोड़े। इसके बाद उसने नौ विकेट पर 177 रन पर दूसरी पारी घोषित की।


एलिस्टेयर कुक ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए लगातार तीन चौके जमाए, जिससे इंग्लैंड ने पहले तीन ओवर में 18 रन बना लिये थे और इससे वह आवश्यक 3.7 रन रेट से आगे चल रहा था, लेकिन मिल्स ने चार ओवर में चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया और इंग्लैंड चाय के विश्राम से पहले ही हार के करीब पहुंच गया।

मिल्स ने कुक को 13 रन के स्कोर पर विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम के हाथों कैच करवाया। इसके दो ओवर बाद इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन भी नौ रन पर चलते बने। एंड्रयू स्ट्रास भी दो रन बनाकर मैकुलम को कैच दे बैठे। इंग्लैंड की उम्मीदें अब सिर्फ केविन पीटरसन पर टिकी थी लेकिन वह भी मिल्स का शिकार बने और छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

बेल और पाल कोलिंगवुड क्रीज पर थे और वे अंतिम दो सत्र में बल्लेबाजी की कोशिशों में जुटे थे, लेकिन विटोरी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। कोलिंगवुड ने विटोरी को अपना विकेट देने से पहे 50 गेंद पर दो रन बनाए। फिर मार्टिन ने लगातार टिम एम्ब्रोस, रेयान साइडबॉटम और मैथ्यू होगार्ड के विकेट लेकर इंग्लैंड को आठ विकेट पर 67 रन के स्कोर पर पहुँचा दिया।

बेल हालाँकि एक छोर पर डटे रहे। स्टीव हार्मिसन ने एक रन जोड़ा और वह पटेल की गेंद पर पैवेलियन लौट गए। जैकब ओरम की गेंद पर मोंटी पानेसर के आठ रन पर आउट होते ही इंग्लैंड की पारी का अंत हो गया। पानेसर ने बेल के साथ 33 रन की साझेदारी निभायी और यह उनकी पारी की सबसे बड़ी भागीदारी भी साबित हुई।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने विटोरी का विकेट गँवाया था जिन्हें साइडबॉटम ने आउट किया। साइडबॉटम ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक समेत 49 रन पर छह विकेट चटकाए। तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट गुरुवार को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में शुरू होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें