प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सिरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चोटी के तीन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में पांचवें और अंतिम वनडे में 80 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने एक स्थान के सुधार के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया और साथ ही अपने सर्वश्रेष्ठ 804 रेटिंग अंकों की बराबरी भी कर ली।
इस सिरीज से विश्राम लेने वाले भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। इंदौर में 219 रन बनाने वाले वीरेन्द्र सहवाग 12वें, सचिन तेंडुलकर 22वें और सुरेश रैना 30वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि गौतम गंभीर एक स्थान गिरकर 18वें और 'मैन ऑफ द सिरीज' रोहित शर्मा एक स्थान गिरकर 36वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंदर जडेजा 13वें स्थान के साथ चोटी के भारतीय हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन एक स्थान गिरकर 19वें नंबर पर आ गए हैं।
बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला नंबर एक और उनके हमवतन एबी डी'विलियर्स दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह गेंदबाजी में पाकिस्तान के सईद अजमल नंबर एक और उनके हमवतन मोहम्मद हफीज दूसरे स्थान पर हैं। (वार्ता)