इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मैदान में उतरने के साथ ही पचास टेस्टों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए।
वॉन इंग्लैंड की तरफ से माइकल आथर्टन (54 टेस्ट) के बाद पचास टेस्टों में कप्तानी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 93 मैचों में कप्तानी करने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर के नाम है, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इसी वर्ष संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग 80 टेस्टों में कप्तानी कर इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (74 टेस्ट) तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान ग्रीम स्मिथ का इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुआ दूसरा टेस्ट उनकी कप्तानी में 60 वाँ टेस्ट है और वे इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ 57 टेस्टों में कप्तानी कर पाँचवें नंबर पर हैं। श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा (56 टेस्ट) छठे, इंग्लैंड के माइकल आथर्टन (54) सातवें, दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये (53) आठवें, वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (50) नौंवे, ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर (50) दसवें और इंग्लैंड के वान (50) ग्यारहवें स्थान पर हैं।
भातर की तरफ से सौरव गांगुली ने 49 मैचों में कप्तानी की है, लेकिन दो वर्ष पहले कप्तानी छिन जाने से वे इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने से वंचित रह गए।