वॉर्नर सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोटिल

शनिवार, 17 दिसंबर 2011 (12:11 IST)
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमा फिटनेस समस्याओं से जूझ रहा है। आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की कमर में जकड़न है जबकि तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन और पीटर सिडल भी चोटिल हैं।

पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जमाने वाले वॉर्नर को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेलने से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा।

वॉर्नर ने कहा, ‘‘मुझे उस समय काफी तकलीफ होती है जब मूवमेंट नहीं कर पाता। एक मुद्रा में बैठे बैठे में परेशान हो जाता हूं।’’

पेटिंसन और सिडल भी छोटी मोटी चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी ऑर्थर ने हालांकि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व उनके फिट होने की उम्मीद जताई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें