कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने आईपीएल में उनकी टीम के लगातार खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उन्हें टीम और उसके प्रशंसकों के लिए खराब लग रहा है।
सौरव गांगुली की अगुआई वाली केकेआर मंगलवार की रात चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मात खाकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। शाहरूख ने कहा कि वह इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं।
इस बॉलीवुड स्टार ने ट्विटर पेज पर लिखा अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूँ...लोगों का केकेआर टीम के लिए बहुत प्यार है और मैं बदले में कुछ नहीं दे पाया। (भाषा)