भारत के महत्वपूर्ण दौरे से पहले पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका से मिली निराशाजनक शिकस्त की भरपाई चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ श्रृंखला जीतकर करेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के रोमांचक दौरे के लिए कल रवाना होगी और मलिक ने वादा किया कि इस श्रृंखला में उनके खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
पाक टीम कल लाहौर से दिल्ली के लिए रवाना होगी। मलिक ने कहा हम जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मुकाबले और श्रृंखला में हम जिस तरह से हारे उससे लोग निराश हैं। लेकिन हम यह भी जानते हैं कि भारत के खिलाफ उसी तरह का प्रदर्शन लोगों को स्वीकार्य नहीं होगा।
भारत दौरे पर पाकिस्तान टीम पाँच एक दिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलेगी। पहला वनडे पाँच नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
मलिक ने कहा हमने जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका को मैच सौंपा उससे हमें बुरा लग रहा है। हम इसकी भरपाई भारत के खिलाफ जीत दर्ज करके करना चाहते हैं।
मलिक ने कहा मैं इससे पहले भी भारत के खिलाफ खेल चुका हूँ इसलिए मैं जानता हूँ कि इसमें क्या होता है। मैं इस दौरे पर कोई भी अतिरिक्त दबाव लेकर नहीं जाऊँगा। हमने कल मिलकर चर्चा की और हम जानते हैं कि हम चाहे भारत के खिलाफ खेलें या किसी अन्य टीम के हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
उन्होंने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में मिली शिकस्त से काफी निराश हैं लेकिन उन्होंने इस बात को खारिज किया कि बड़े मैचों में उनकी टीम दबाव को नहीं झेल पाती।
मलिक ने कहा देखिए हमने ट्वेंटी-20 विश्वकप के मैचों में दबाव का बखूबी सामना किया था। अंतिम मैच एक करीबी मुकाबला था और इसका परिणाम किसी भी तरफ जा सकता था।