शोएब मलिक पिच देखने पहुँचे

बुधवार, 7 नवंबर 2007 (09:34 IST)
पाकिस्तान टीम के कप्तान शोएब मलिक ने मंगलवार को चंडीगढ़ पहुँचते ही सीधे मोहाली की तरफ रूख किया, जिससे वे मैदान को अच्छी तरह परख सके। मोहाली में दूसरा वनडे मैच 8 नवम्बर को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान की टीमें मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे होटल में पहुँची, लेकिन मलिक वहाँ मौजूद नहीं थे।

पाकिस्तान टीम के एक अधिकारी ने बताया कि मलिक विकेट देखने के लिए मोहाली गए हैं।

उल्लेखनिय है कि पाकिस्तान को गुवाहाटी में हुए शुरुआती मुकाबले में पाँच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें