श्रीलंका क्रिकेट के चुनावों की नई तारीख

शुक्रवार, 25 नवंबर 2011 (12:36 IST)
श्रीलंका क्रिकेट के पदाधिकारियों के चुनाव अब 27 दिसंबर के बजाय अगले साल तीन जनवरी को होंगे। खेल महानिदेशक रंजनी जयाकोडी ने कहा, ‘‘चुनाव तीन जनवरी को होंगे। पहले 27 दिसंबर को चुनाव होने थे लेकिन हमें लगा कि 31 दिसंबर को वित्तीय वर्ष समाप्त होगा और चुनाव उसी के बाद आयोजित किए जाने चाहिए।’’

उन्होंने हालांकि साफ किया कि नामांकन के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। नामांकन 25 नवबंर, शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे और अगले 14 दिनों तक चलते रहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट में 2004 के बाद पहली बार चुनाव होंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें